Site icon Hindi Dynamite News

एटा: पांच माह पूर्व शादी के बंधन में बंधे युवा जोड़े के शव पेड़ से लटकते मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला

पांच माह पहले शादी के बंधन में बंधे युवा दंपत्ति के शव गांव के बाहर पेड़ से लटकते मिले। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है। पूरी स्टोरी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एटा: पांच माह पूर्व शादी के बंधन में बंधे युवा जोड़े के शव पेड़ से लटकते मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला

एटा: कोतवाली अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम नगला भूरा में दंपति के शव पेड़ से लटकते बरामद किये गये। ग्रामीणों ने पेड़ पर लटके शव देखे तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। मामला हत्या या आत्महत्या को लेकर उलझ गया है। पुलिस केस की जांच में जुट गयी है।

गांव के बाहर पेड़ से लटकते शव की सूचना मिलते ही जनपद के एसएसपी सुनील कुमार सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पेड़ से उतरवाकर शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि घटना प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या लग रही है। परिजनों द्वारा तहरीर देने के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरी तरह खुलासा हो पायेगा कि दंपत्ति ने आत्महत्या की है या उनके साथ कोई घटना घटी है।

दंपत्ति की शादी पांच माहल पहले ही हुई थी। कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण दोनों पति-पत्नि ने जान दी है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट हुई है।
 

Exit mobile version