एटा: पुलिस कप्तान अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में अलीगंज क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया के नेतृत्व में जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा में बच्चों को यातायात नियम एवं आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये।
क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया ने कहा कि यातायात के नियमों का अगर आप सही ढंग से पालन करते हैं तो कभी भी दुर्घटना नहीं हो सकती है। वहीं महिला सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने की बातें कही।
इस अवसर पर अलीगंज इंस्पेक्टर राम सिया मौर्य, प्रधानाचार्य डीके सिंह एवं एसएसआई मदन मुरारी द्विवेदी एवं समस्त पुलिस तथा शिक्षक स्टाफ मौजूद रहे।

