Uttar Pradesh: विधान मंडल प्रकाशन विक्रय केंद्र की शुरुआत

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को विधान मंडल प्रकाशन विक्रय केंद्र की शुरुआत की। विधानसभा ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2023, 1:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को विधान मंडल प्रकाशन विक्रय केंद्र की शुरुआत की। विधानसभा ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में यहां विधान भवन छायांकित मोमेंटो, पेन, डायरी, फाइल फोल्डर, किट बैग, कार्ड होल्डर और अन्य उपहार सामग्री की बिक्री की जाएगी।

बयान के मुताबिक, उपहार सामग्री सभी मंत्रियों, विधायकों, गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए उपलब्ध होगी।

बयान के अनुसार, संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने विक्रय केंद्र से एक पेन सेट खरीदकर इसकी प्रतीकात्मक शुरुआत की। इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा, अंजुला माहौर, प्रदीप चौधरी और प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Published : 
  • 28 February 2023, 1:31 PM IST

No related posts found.