Site icon Hindi Dynamite News

इन विभागों में 151 पदों के लिए निकली है नौकरी..जल्‍द करें आवेदन

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। इन विभागों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कहां कहां भर सकते हैं फार्म और क्‍या है आवेदन करने की आखिरी तारीख।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इन विभागों में 151 पदों के लिए निकली है नौकरी..जल्‍द करें आवेदन

नई दिल्‍ली: नौकरी तलाश करने वालों के लिए कर्मचारी राज्‍य बीमा आयोग (ईएसआईसी) की ओर से एक सुनहरा मौका है। ईएसआईसी ने चेन्‍नई कार्यालय के लिए अपर डिवीजन क्‍लर्क और स्‍टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार केवल ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15.04.2019 है। 

ईएसआईसी में अपर डिवीज़न क्लर्क (यूडीसी)- के 131 और स्‍टेनोग्राफर के कुल 20 पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन के लिए 15 अप्रैल 2019 को अधिकतम आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें सरकार के नियमानुसार एससी, एसटी और ओबीसी उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी। दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता की पात्रता में अंतर है। 

शैक्षणिक योग्यता

स्टेनोग्राफर पद के लिए उच्च माध्यमिक परीक्षा पास (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।) इसके साथ ही उम्मीदवार की इंग्लिश/हिन्‍दी स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। इस अतिरिक्‍त कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए। 

वहीं अपर डिवीज़न क्लर्क (यूडीसी) पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्‍वद्यालय से स्‍नातक की डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर पर ऑफिस और डाटा बेस सम्बन्धित कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।

महत्‍वपूर्ण तथ्‍य 

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 15 अप्रैल 2019 

कुल पद – 151

अपर डिवीजन क्‍लर्क (यूडीसी) पद – 131

शैक्षणिक योग्यता

स्‍टेनोग्राफर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष, इंग्लिश/हिंदी 80 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड

अपर डिवीज़न क्लर्क (यूडीसी) – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्‍नातक, ऑफिस और डाटा बेस की जानकारी।

आयु सीमा 
15.04.2019 को 18 से 27 वर्ष के बीच।

वेतनमान 

7वें वेतन आयोग के चतुर्थ स्‍तरीय मैट्रिक्स के साथ शुरुआती वेतन 25500 रुपया।

ऑनलाइन आवेदन से पहले यह करें तैयारी

पासपोर्ट साइज फोटो स्‍कैन्‍ड 

काले पेन से किए गए स्‍कैन्‍ड हस्‍ताक्षर 

काली या नीली स्‍याही से बाएं हाथ के अंगूठे का निशान की स्‍कैनड कापी

हाथ से भरे गए डिक्‍लेयरेशन फार्म की स्‍कैन्‍ड कॉपी 

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.esic.nic.in के इस लिंक पर क्लिक करें। 

Exit mobile version