Entertainment: महिला विंबलडन फाइनल देखने पहुंचे प्रियंका और निक जोनास, तस्वीरों ने मचाई धूम

भारतीय फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास और उनके पति-गायक निक जोनास विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का महिला फाइनल देखने पहुंचे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2023, 7:12 PM IST

विंबलडन: भारतीय फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास और उनके पति-गायक निक जोनास विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का महिला फाइनल देखने पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा ने शनिवार को अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

जोनास दंपत्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को हुए मैच की तस्वीरें साझा कीं।

निक ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘टेनिस का एक खूबसूरत दिन मेरे (दिल) साथ। रॉयल बॉक्स में बैठना और मार्केटा वोंद्रोसोवा को उनका पहला ग्रैंडस्लैम जीतते हुए देखना सम्मान की बात। ’’

प्रियंका ने पुरस्कार वितरण समारोह की तस्वीर साझा की।

मार्केटा वोंद्रोसोवा ने ओन्स जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन महिला चैंपियनशिप जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

प्रियंका और निक के अलावा हिंदी फिल्म जगत की दिग्गज कलाकार नीना गुप्ता भी महिला फाइनल देखने पहुंची थीं।

उन्होंने अपने इंस्टग्राम पोस्ट में कहा कि लाइव मैच देखने का सपना पूरा हो गया।

Published : 
  • 16 July 2023, 7:12 PM IST