Entertainment: सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ का पहला सॉन्ग ‘मल्लिका मल्लिका’ रिलीज

दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्म शाकुंतलम का पहला गाना ‘मल्लिका मल्लिका ‘रिलीज हो गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2023, 4:20 PM IST

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्म शाकुंतलम का पहला गाना ‘मल्लिका मल्लिका 'रिलीज हो गया है।

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शाकुंतलम को लेकर चर्चा में है। कालिदास के नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित फिल्म शाकुंतलम का पहला गाना ‘मल्लिका मल्लिका' रिलीज हो गया है। राम्या बेहरा का गाया गया यह गाना फिल्म में सामंथा के कई अवतारों को दर्शाता है। संगीत मणि शर्मा का है और गाना चैतन्य प्रसाद ने लिखा है। गाने से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, '#मल्लिका आपके लिए।'

सामंथा रुथ प्रभु और देव मोहन स्टारर फिल्म शाकुंतलब तेलुगु के अलावा मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में 17 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है। (वार्ता)

Published : 
  • 19 January 2023, 4:20 PM IST