लंदन: इंग्लैंड ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्वकप मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
आरोन फिंच की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी अंतिम एकादश में दो बदलाव किये हैं और नाथन लियोन तथा जेसन बेहरेनड्रॉफ को एडम जम्पा तथा नाथन कोल्टर नाइल की जगह टीम में लाया गया है। लियोन के लिये यह इस विश्वकप में पहला मैच हाेगा। (वार्ता)

