Site icon Hindi Dynamite News

श्रीलंका में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी समेत तीन लोग मारे गये

श्रीलंका में ईस्टर्न प्राविन्स के कलमुनाई शहर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों समेत तीन लोग मारे गये जबकि कई अन्य घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्रीलंका में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी समेत तीन लोग मारे गये

कोलंबो: श्रीलंका में ईस्टर्न प्राविन्स के कलमुनाई शहर में शुक्रवार की शाम को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों समेत तीन लोग मारे गये जबकि कई अन्य घायल हो गये।

सेना के अधिकारियों ने शनिवार को घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो संदिग्ध इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी मारे गये।

गोलीबारी के दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गयी जबकि तीन-चार लोगों के घायल होने की रिपोर्टें हैं।सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकवादियों के खिलाफ सघन तलाश अभियान शुरू किया। इससे पहले सुरक्षा बलों ने अमपारा जिले में एक मकान से आईएस के झंडे, साहित्य और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की थी।

Exit mobile version