लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में आतंक का पर्याय बने चुके गैंगस्टर विनोद उपाध्याय को यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर में एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस गैगस्टर पर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था।
गैंगस्टर उपाध्याय और एसटीएफ के बीच सुल्तानपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार बाईपास के पास हुई मुठभेड़ हुई।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ के साथ मुठभेड़ के दौरान उपाध्याय को गोली लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि उपाध्याय के खिलाफ गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर और लखनऊ में जघन्य अपराधों के 35 मामले दर्ज थे।
पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि सितंबर 2023 में गोरखपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मारा गया गैंगस्टर एक संगठित गिरोह बनाकर गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

