Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in UP: कौशांबी में गोकशी करते पकड़ा गया आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गोकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी को यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter in UP: कौशांबी में गोकशी करते पकड़ा गया आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गोकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी को यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में कई दिनों से पुलिस को गोकशी की सूचना मिल रही थी। बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम समदा गांव पहुंची।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो गोकशी करने वालों ने पुलिस पर गोली चली दी और पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी दिलशाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं, एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। घायल दिलशाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि टीम ने मौके से गोकशी करने वाला सामान और लगभग 60 किलोग्राम गौ मांस भी बरामद किया है। मांस के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है और फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

Exit mobile version