मुज़फ्फरनगर: मंसूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है,जिसकी पहचान जहीर के रूप में हुई है। घायल बदमाश जहीर पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
गोली लगने के बाद बदमाश जहीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। फरार बदमाश की तलाश जारी है। गिरफ्तार बदमाश को पास से एक तमंचा , भारी मात्रा में कारतूस और एक संदिग्ध बाइक बरामद हुई है।

