Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: देवरिया कैश वैन लूट कांड के मोस्ट वांटेड अपराधी और महराजगंज पुलिस के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

कल देर रात महराजगंज जिले की पनियरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीन दिन पहले देवरिया जिले के बरहज में दीपक पांडेय नाम के 25 हजार के ईनामिया अपराधी ने कैश वैन लूट कांड को अंजाम दिया था, इसे कल देर रात एसपी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में पनियरा पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारी है। अपराधी की जान बच गयी है। उसे पैर में गोली लगी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: देवरिया कैश वैन लूट कांड के मोस्ट वांटेड अपराधी और महराजगंज पुलिस के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

पनियरा (महराजगंज): कल रात एसपी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में पनियरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को देवरिया जिले के बरहज में दीपक पांडेय नाम के 25 हजार के ईनामिया अपराधी ने कैश वैन लूट कांड को अंजाम दिया था, यह मोस्ट वांटेड नेपाल भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने इसके पैर में गोरी मारी है। 

दीपक पांडेय नाम का यह मोस्ट वांटेड पनियारा थाने के औरहिया का निवासी है।

मुठभेड़ स्थल पर गिरा बदमाश दीपक पांडेय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कल रात यह बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए वह भाग रहा था, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पनियरा थानेदार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वे अपनी टीम के साथ बुधवार की रात भौराबारी के पास रूटीन जांच कर रहे थे इसी दौरान यह अपराधी बाइक से गुजरा। पुलिस के रोकने पर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो पुलिस के मुताबिक उसने फायर शुरू कर दिया।

जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल वांछित को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, रातों-रात मुठभेड़ की खबर मिलने पर एसपी प्रदीप गुप्ता पनियरा थाने पहुंच गए।

पैर में गोली लगने के बाद बदमाश को टांगकर ले जाते पुलिस वाले

एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बुधवार की रात नियमित जांच के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। पुलिस के रोकने पर वह भागने लगा। उसका पीछा किया गया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान दीपक पांडेय, निवासी औरहिया, पनियरा, महराजगंज के रूप में हुई है। वह तीन दिन पहले देवरिया में हुए कैशवैन लूटने के प्रयास में वांछित था। देवरिया में ही उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

Exit mobile version