बेसिक शिक्षा विभाग के आउट सोर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के कर्मचारियों ने की हड़ताल

बेसिक शिक्षा विभाग के आउट सोर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के कर्मचारी मानदेय भुगतान तथा पीएफ कटौती नही होने को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर रहे और कोई कार्य नहीं किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2023, 6:15 PM IST

उसका बाजार (सिद्दार्थनगर): बेसिक शिक्षा विभाग के आउट सोर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के कर्मचारी मानदेय भुगतान तथा पीएफ कटौती नही होने को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर रहे और कोई कार्य नहीं किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वैभव मिश्रा व महामंत्री आबिद रिजवी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेज शिकायत की है कि कई महीने से इन आउट सोर्सिंग कर्मियों को मानदेय भुगतान नही हो रहा है। इस कारण से इनके सम्मुख जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। 

शासनादेश के बावजूद इन कर्मियों के पीएफ की कटौती भी नही की जा रही है। जिससे इनका भविष्य सुरक्षित नही लग रहा है। अगर जल्द ही मानदेय भुगतान और पीएफ कटौती नही की जाती है तो सभी कर्मी लखनऊ में धरना देंगे। 

उसका बीआरसी पर कार्यरत कर्मी राजीव सिंह, आकाश यादव, अरविंद श्रीवास्तव, रामस्वरूप ने भी कार्य बहिष्कार किया।

Published : 
  • 10 October 2023, 6:15 PM IST

No related posts found.