महराजगंज: नौतनवां में प्रधानमंत्री आवास के लिए महीनों से तहसील के चक्कर काट रहे पात्र

तहसील में दर्जनों प्रधानमंत्री आवास के पात्र अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं किंतु जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 8:20 PM IST

नौतनवां (महराजगंज): सरकारी योजनाओं की जमीनी धरातल पर सच्चाईयां कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम जब गुरूवार को नौतनवां तहसील पहुंची तो तमाम फरियादी महीनों से अधिकारियों के चक्कर काटते मिले। तहसील पर मौजूद नौतनवां के फरियादियों ने अपनी व्यथा सुनाई। 

लिस्ट में आया नाम
मीना पत्नी अखिलेश निवासी राजधानी ने बताया कि मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में आया था किंतु ग्राम प्रधान ने नाम कटवा दिया। पिछले पांच माह से तहसील में एसडीएम से लेकर डीएम तक गुहार लगा चुकी हूं। 
क्या कहते हैं फरियादी 
तहसील में मौजूद रजिन्दर शर्मा, शैलेश मिश्रा, तिजू साहनी, मीना, दिनेश, संजू, कुशाल, विन्ध्याचल सहित दर्जनों फरियादियों ने बताया कि हम सभी का नाम सूची में आने के बाद भी हमें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है। अधिकारी भी हमारी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में आखिर हम कहां जाएं। 
नहीं सुनते प्रधान
फरियादी नियाज, शाबिर, नौसाद, शंकर गिरी आदि ने कहा कि प्रधान द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। एसडीएम, डीएम को भी प्रार्थना पत्र दिया गया किंतु अब तक हमें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया गया। 

Published : 
  • 8 February 2024, 8:20 PM IST

No related posts found.