Electronic Vehicle: इलेक्ट्रॉनिक वाहन शाखा को पुनर्गठित करेगी ये कंपनी, जानिये पूरी योजना

काइनेटिक इंजीनियरिंग मोटर अपनी इलेक्ट्रिक शाखा को काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट के तहत पुनर्गठित कर रही है। इसके तहत कंपनी मोटर, नियंत्रक और बैटरी जैसे प्रमुख घटकों के लिए एकीकृत समाधान देने पर जोर देगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 5:33 PM IST

मुंबई: काइनेटिक इंजीनियरिंग मोटर अपनी इलेक्ट्रिक शाखा को काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट के तहत पुनर्गठित कर रही है। इसके तहत कंपनी मोटर, नियंत्रक और बैटरी जैसे प्रमुख घटकों के लिए एकीकृत समाधान देने पर जोर देगी।

गौरतलब है कि कंपनी ने अपना ध्यान दोपहिया वाहन बनाने से हटाकर वाहन कलपुर्जा कारोबार पर लगाया है।

काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स का गठन सितंबर 2022 में काइनेटिक इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी के रूप में किया गया था। इसका मकसद इलेक्ट्रॉनिक वाहन के लिए समाधान मुहैया कराना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार काइनेटिक इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने  कहा, ‘‘हमने संभावित ईवी ग्राहकों को एक ही जगह से मोटर, नियंत्रक और बैटरी के तीन प्रमुख घटकों की पेशकश करने के लिए काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट का गठन किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हमारे भविष्य के ग्राहकों को इन प्रमुख घटकों की आपूर्ति को लेकर कोई चिंता न करनी पड़े। बल्कि, वे अपने वाहनों की बिक्री और विपणन पर ध्यान केंद्रित करें। हम सभी का विनिर्माण करेंगे।’’

फिरोदिया ने कहा, ‘‘केईएल और काइनेटिक कम्युनिकेशंस के तहत हमारा मौजूदा ईवी व्यवसाय, जो इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक घटक बनाता है, उसका नई कंपनी में विलय किया जाएगा।’’

Published : 
  • 6 August 2023, 5:33 PM IST

No related posts found.