आजमगढ़: निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल के कारण यूपी के कई जिलों में बत्ती गुल है। बिजली न आने के कारण आम जनता में काफी आक्रोश है।
वहीं बिजली न आने के कारण आजमगढ़ के जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा है। आम जनता बिजली न आने की वजह से घरने पर बैठ गये हैं उनका कहना है कि बिजली न आने की वजह से घर में पानी नहीं आ रहा है जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। घरने पर बैठे आम जनता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बता दें कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर है जो अभी तक जारी है। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने का जो फैसला किया है, वह कतई सही नहीं है।