Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बिजली कर्मियों के हड़ताल से बिजली संकट गहराया, जिला प्रशासन ने कसी कमर

बिजली विभाग द्वारा 72 घंटे के हड़ताल पर जाने के ऐलान से जनपद के बिजली व्यवस्था पर संकट गहराता नजर आ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बिजली कर्मियों के हड़ताल से बिजली संकट गहराया, जिला प्रशासन ने कसी कमर

महराजगंज: संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मियों का अपने 17 सूत्रीय मांगों को पूरा नही करने पर रात्री 10 बजे से 72 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने की घोषणा से जनपद में बिजली का संकट गहराता दिख रहा है।

इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। बिजली उपकेन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा लगाई है। बिजली कर्मियों ने बताया कि यदि ऊर्जा निगम के उच्च अफसर कोई उचित रास्ता नही निकाले तो ऊर्जा नियमों में मतभेद देखने को मिल सकता है।

धरनारत बिजली कर्मियों ने बताया कि यदि उच्च अधिकारियों द्वारा 14 सूत्रीय समझौते पर नजर नही डाली जाएगी तो आज रात से 10 बजे के बाद से हम सब हर तरह के कार्यों का बहिष्कार करते हुए 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

Exit mobile version