Site icon Hindi Dynamite News

Power Consumption Report: विद्युत संकट के बीच जानिये देश में बिजली खपत के आंकड़े, अप्रैल में पहुंची उच्च स्तर पर

देश में जारी विद्युत संकट के बीच इस साल अप्रैल में बिजली की पीक मांग 207.11 गीगावॉट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही। बिजली की पीक मांग एक दिन में हुई सबसे अधिक आपूर्ति है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Power Consumption Report: विद्युत संकट के बीच जानिये देश में बिजली खपत के आंकड़े, अप्रैल में पहुंची उच्च स्तर पर

नई दिल्ली: बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बिजली की खपत अप्रैल में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 132.98 अरब यूनिट (बीयू) हो गई। मंत्रालय ने कहा कि गर्मी की शुरुआत और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के चलते यह बढ़ोतरी हुई।

पिछले साल अप्रैल में बिजली की खपत 117.08 बीयू थी, जबकि 2020 के इसी महीने में यह आंकड़ा 84.55 बीयू था।

दूसरी ओर इस साल अप्रैल में बिजली की पीक मांग 207.11 गीगावॉट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही। बिजली की पीक मांग एक दिन में हुई सबसे अधिक आपूर्ति है। यह मांग अप्रैल 2021 में 182.37 गीगावॉट और अप्रैल 2020 में 132.73 गीगावॉट थी।

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में बिजली की खपत और मांग प्रभावित हुई थी।

विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली की खपत और मांग में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। ऐसा मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के चलते है। उन्होंने आने वाले महीनों में बिजली की खपत बढ़ने का अनुमान जताया है।  (भाषा)

Exit mobile version