Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: शास्त्री नगर वार्ड में लटक रहे बिजली के तार, आखिर किस हादसे का इंतजार कर रहा विद्युत विभाग?

महराजगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 22 शास्त्री नगर में तारों के मकड़जाल से बिजली की सप्लाई की जा रही है जो दुर्घटना को दावत दे रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: शास्त्री नगर वार्ड में लटक रहे बिजली के तार, आखिर किस हादसे का इंतजार कर रहा विद्युत विभाग?

महराजगंजः नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 22 शास़्त्री नगर की विद्युत सप्लाई लटकते खंभों के सहारे की जा रही है। तारों के मकड़जाल से बिजली के तार कब टूट कर जमीन पर गिर जाए, कहा नहीं जा सकता। आखिर किस हादसे का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग? उपभोक्ताओं के बार-बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग मौन साधे हुए है।

सिर्फ केबिल के सहारे हो रही विद्युत सप्लाई
पहले इस वार्ड में बांस व बल्ली के सहारे विद्युत की सप्लाई की जाती थी। उपभोक्ताओं के बड़ी मेहनत के बाद इस वार्ड में बिजली का खंभा लगाया गया, लेकिन सभी खंभे मानक के पिपरीत गाड़े गए हैं। सभी झुक कर नीचे की ओर लटक गए हैं। एक ही खंभे से कई घरों में केबिल के सहारे बिजली की सप्लाई की जा रही है।

तेज हवा चलने से तार टूटने का डर
एक ही खंभे पर लंबी-लंबी केबिलों के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, लेकिन हवा चलने पर केबिल के तार आपस में टकराने लगते है। जिससे वह केबिल कब टूटकर जमीन पर गिर जाए, कहा नही जा सकता। जबकि इसे बदलने के लिए कई बार उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों से फरियाद की, लेकिन उनकी बात जिम्मेदार सुनने को तैयार नही है।

तारो के मकड़जाल से निकलती है चिरगारियां
खंभों में तारों के मकड़जाल से चिरगारियां निकलना आम बात हो गई है। इससे आग लगने की भी संभावना है। इसे लेकर वार्ड के के लोगों ने बताया कि एक ही खंभे पर अधिक केबिल का तार जोड़ने ये यह परेशानी आई है। इसके समाधान के लिए कई बार कहा गया, लेकिन अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिल सकी है।

Exit mobile version