Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Mayor Election: दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव कल, इन उम्मीदवारों में होगी टक्कर

दिल्ली नगर निगम के लिये कल यानी शुक्रवार को मेयर का चुनाव होना है। दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी बहुमत में है लेकिन मेयर चुनाव के भाजपा उम्मीदवार भी मैदान में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पूरा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Mayor Election: दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव कल, इन उम्मीदवारों में होगी टक्कर

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम निगम यानी एमसीडी के मेयर का चुनाव कल शुक्रवार (6 जनवरी 2023) को होना है। दिल्ली मेयर के चुनाव के लिये कल सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को बहुमत मिला था लेकिन मेयर चुनाव के लिये आप के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव में क्यों हुई भाजपा की हार, कैसे जीते केजरीवाल?

मेयर के साथ ही डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स भी चुने जाएंगे। मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

दिल्ली मेयर के चुनाव के लिये बैलेट पेपर का कोड तय कर दिया है। चुनाव में 3 रंग के बैलेट पेपर होंगे, जिनमें सफेद, ग्रीन और पिंक पेपर शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी का कब्जा, कमल पर भारी पड़ी झाड़ू, जानिये हार-जीत के फाइनल आंकड़े

दरअसल कल तीन पदों पर चुनाव होने हैं, जिनमें मेयर पद के अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मैंबर्स भी शामिल है। इसलिये तीन पदों के तीन रंग के बैलेट पेपर तय किये गये हैं। मेयर और डिप्टी मैयर के दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि स्टैंडिंग कमेटी के मैंबर्स के लिये कुल सात लोग मैदान में हैं।

मेयर पद के उम्मीदवार
1)  शैली ओबेरॉय (आम आदमी पार्टी)
2) रेखा गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी)

डिप्टी मेयर के उम्मीदवार
1) आले मोहम्मद इकबाल (AAP)
2) कमल बागड़ी (भाजपा)

स्टैंडिंग कमेटी मैंबर्स (6 सीटों पर सात उम्मीदवार)
आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (AAP)

कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (भाजपा)

Exit mobile version