Site icon Hindi Dynamite News

Election Commissioner: जानिये कौन हैं सुखबीर सिंह संधू, जिनको सरकार ने नियुक्त किया नया चुनाव आयुक्त

चुनाव आयुक्त के दो पदों में से एक पद के लिये सुखबीर सिंह संधू के नाम का ऐलान किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कौन है सुखबीर सिंह संधू
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Election Commissioner: जानिये कौन हैं सुखबीर सिंह संधू, जिनको सरकार ने नियुक्त किया नया चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर गुरूवार को चयन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव आयुक्त के लिये 6 नाम पैनल में सामने आये जबकि 212 लोगों की लिस्ट तैयार की गई थी।

चयन समिति के पैनल में सामने आये 6 नामों में से सुखबीर सिंह संधू का नाम भी शामिल था, जिन्हें सरकार ने नया चुनाव आयुक्त नियुक्त करने का ऐलान किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सुखबीर सिंह संधू के बारे में।

सुखबीर सिंह संधू 1988 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी है। इससे पहले वे उत्तराखंड के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। 

जुलाई 2021 में उत्तराखंड के मुख्य सचिव बनने से पहले वे केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के चेयरपर्सन थे। 
मूल रूप से पंजाब के रहने वाले आइएएस संधू की छवि कुशल प्रशासक की है।

Exit mobile version