बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को राज्य के करीब 58 हजार बूथों पर ‘प्रजा प्रभुत्व हब्बा’ (लोकतंत्र का उत्सव) का आयोजन किया गया।
यह आयोजन निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बेंगलुरु में कर्नाटक के सीईओ मनोज कुमार मीणा और बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त तुषार गिरि नाथ मतदान केंद्र पर गये और ध्वाजारोहण किया।
राज्य की 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।