पाकिस्तान का चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए 17 दिसंबर को कर सकता है कार्यक्रम का ऐलान

पाकिस्तान का चुनाव आयोग आठ फरवरी को होने वाले आम चुनावों का कार्यक्रम रविवार को घोषित कर सकता है। मीडिया में आई खबरों में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2023, 3:36 PM IST

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान का चुनाव आयोग आठ फरवरी को होने वाले आम चुनावों का कार्यक्रम रविवार को घोषित कर सकता है। मीडिया में आई खबरों में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘जियो न्यूज़’ ने खबर दी है, “पाकिस्तान चुनाव आयोग 17 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा और कार्यक्रम की घोषणा के अगले दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।”

खबर में कहा गया है कि आयोग को आठ फरवरी को प्रांतीय असेंबली और संसद का चुनाव कराने की प्रक्रिया पूरी करने में 54 दिन लगेंगे।

आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि वह मुल्क में 'स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव' कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आयोग 142 जिला रिटर्निंग अधिकारियों और 859 रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है। इसने पूरे देश में उपायुक्तों के तबादलों और तैनाती को भी प्रतिबंधितकर दिया है।

 

Published : 
  • 14 December 2023, 3:36 PM IST

No related posts found.