Site icon Hindi Dynamite News

राजौरी गार्डन में पार्किंग को लेकर झगड़े में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में पार्किंग को लेकर झगड़े में घायल हुए 73 वर्षीय बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजौरी गार्डन में पार्किंग को लेकर झगड़े में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में पार्किंग को लेकर झगड़े में घायल हुए 73 वर्षीय बुजुर्ग की बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।

इसने बताया कि अमर सिंह (73) महाराज अग्रसेन अस्पताल में उपचाराधीन थे। राजौरी गार्डन के सुभाष नगर में अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर चार नवंबर को पड़ोसी के साथ हुए झगड़े में वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने भादंसं की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया था और तीन लोगों–राजकुमार मदान एवं उसके दो बेटों आयुष एवं शिवम को गिरफ्तार किया है। इन्हीं तीनों ने सिंह एवं उनके बेटे के साथ कथित रूप से मारपीट की थी।

पुलिस ने कहा कि कानून के अनुसार इस मामले में धाराओं में फेरदबल किया जाएगा क्योंकि संबंधित व्यक्ति की मौत हो गयी है।

Exit mobile version