तेलंगाना में 22 जुलाई से बारिश की अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत: सूत्र

तेलंगाना में बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप निचले इलाकों में जलजमाव और सड़कों व कृषि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य में 22 जुलाई के बाद से अब तक बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में आठ लोगों की मौत हुई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2023, 7:42 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप निचले इलाकों में जलजमाव और सड़कों व कृषि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य में 22 जुलाई के बाद से अब तक बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में आठ लोगों की मौत हुई है।

राज्य में पिछले सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है और पिछले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से कई स्थानों पर सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि 22 जुलाई से अब तक बारिश से संबंधी घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

मौसम विभाग ने तेलंगाना की अपनी दैनिक मौसम रिपोर्ट में बताया कि हनुमाकोंडा के कई स्थानों, मुलुगु, जयशंकर भुपल्पल्ली जिलों के कुछ स्थानों और जनगांव, भद्राद्री कोथागुडेम, करीमनगर तथा वारंगल जिलों के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। रिपोर्ट के अनुसार, जयशंकर भुपल्पल्ली जिले के चित्याल में 62 सेंटीमीटर (सेमी) और रेगोंडा में 47 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हनुमाकोंडा जिले के पार्कल में 46 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

 

Published : 
  • 28 July 2023, 7:42 AM IST

No related posts found.