Site icon Hindi Dynamite News

भारत-नेपाल सीमा पर आठ ड्रोन और कैमरे मिलने से मची सनसनी, SSB ने तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले और दो धमाकों के देश भर में जारी अलर्ट और जांच के बीच भारत-नेपाल सीमा पर आठ ड्रोन और कैमरे मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत-नेपाल सीमा पर आठ ड्रोन और कैमरे मिलने से मची सनसनी, SSB ने तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार

पटना: जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोम हमले को लेकर जारी अलर्ट के बीच पूर्वी चंपारण में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर आठ ड्रोन औऱ कुछ कैमरों के मिलने से सनसनी फैल गई है। जम्मू ड्रोम हमले को लेकर जतायी जा रही आतंकी साजिशों की आशंका के बीच इस नये मामले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। इस मामले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। साथ ही मामले की जांच भी जारी है। 

जानकारी के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल ने सोमवार की शाम पूर्वी चंपारण जिले में स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक कार से आठ ड्रोन औऱ कुछ कैमरे बरामद किये। ड्रोन और कैमरे मिलने से सनसनी फैल गई। सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे। एसएसबी ने इस मामले में ड्रोन और कैमरे लेकर जा रहे तीन कार सवारों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार, राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के इसी थाना क्षेत्र के कुंडावा चैनपुर के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है।

एसएसबी ने इस मामले की जांच कुंडवा चैनपुर पुलिस थाने को सौंप दी है। पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही मामले की जांच जारी है। 
 

Exit mobile version