Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर सौहार्द का जुलूस, गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को लोगों ने दी मुबारकबाद

आज पूरे देश में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद का त्योहार धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर यूपी के महराजंगज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाली। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर सौहार्द का जुलूस, गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को लोगों ने दी मुबारकबाद

महराजगंज: आज पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन है। इस मौके पर देशभर में आज ईद मिलाद उन-नबी का उत्सव मनाया जा रहा है। ईद मिलाद उन-नबी को ईद-ए-मिलाद के नाम से भी जाना जाता हैं। 

ईद-ए-मिलाद के मौके पर महराजंगज में निकाला गया जुलूस

सभी मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार को धूमधाम के साथ मनाते हैं। ईद-ए-मिलाद उन नबी का त्योहार उत्तर प्रदेश में भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी के महराजगंज में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाली। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। कोविड-19 को देखते हुए जुलूस के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये। वहीं इबादत के साथ मिठाइयां भी बांटी गयी। 

गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को लोगों ने दी मुबारकबाद

आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सभी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दी।

सबसे पहले यहां मनाया गया था ईद-ए-मिलाद उन नबी 

बता दें कि यह त्योहार सबसे पहले मिस्र में मनाया गया था। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक तीसरे महीने यानी रबी-उल- अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। उनका जन्म मक्का (सउदी अरब) शहर में हुआ था। 

Exit mobile version