Site icon Hindi Dynamite News

एडिनबर्ग विश्वविद्यालय हिन्दी में शुरू करेगा जलवायु समाधान पाठ्यक्रम, जानिये इसकी खास बातें

एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के जलवायु परिवर्तन संस्थान ने स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के साथ साझेदारी के माध्यम से हिन्दी में अपना पहला पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय हिन्दी में शुरू करेगा जलवायु समाधान पाठ्यक्रम, जानिये इसकी खास बातें

लंदन, 30 मई (भाषा) एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के जलवायु परिवर्तन संस्थान ने स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के साथ साझेदारी के माध्यम से हिन्दी में अपना पहला पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।

जलवायु समाधान पाठ्यक्रम मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और ब्रिटेन पर केंद्रित संस्करणों के साथ अंग्रेजी, अरबी और हिंदी में उपलब्ध है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि यह पाठ्यक्रम पुरस्कार विजेता जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञों ने डिजाइन और वितरित किया है, जिसमें एडिनबर्ग जलवायु परिवर्तन संस्थान (ईसीसीआई) के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डेव रे भी शामिल हैं।

प्रोफेसर रे ने कहा, “इस नए ओपन एक्सेस जलवायु परिवर्तन पाठ्यक्रम को विकसित करने के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ साझेदारी में काम करना बहुत खुशी की बात है। दूतावास से हमारा संबंध उत्कृष्ट है।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

Exit mobile version