Site icon Hindi Dynamite News

ED Summons to Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा 6वां समन, जानिये कब बुलाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने छठा समन भेजकर पूछताछ के लिये तलब किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ED Summons to Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा 6वां समन, जानिये कब बुलाया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छठा समन भेजा है। ईडी ने केजरीवाल के इस बार 19 फरवरी को पूछताछ के लिये तलब किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अरविंद केजरीवाल इससे पहले ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं और वे किसी भी समन पर पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। 

यह भी पढ़ें: DTC के बेड़े में शामिल हुई 350 इलेक्ट्रिक बसें , मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी 

समन जारी करने के बावजूद भी पूछताछ में शामिल न होने के कारण ईडी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट गई थी। ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने भी केजरीवाल के अदालत में पेश होने के निर्देश दिये हैं। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने भी कोजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सरकार के कोष को लेकर भाजपा ने लगाये ये गंभीर आरोप 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल इस बार भी 19 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश होते हैं या नहीं। या फिर हर बार की तरह इस बार भी कोई बयान जारी कर या पत्र लिखकर ईडी के समक्ष पेश होने से बचते हैं।

Exit mobile version