Site icon Hindi Dynamite News

ईडी ने कोयला चोरी मामले में बंगाल के मंत्री को पेशी के लिए दिल्ली बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कोयले की चोरी की जांच के सिलसिले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को उसके अधिकारियों के सामने पूछताछ के वास्ते पेश होने के लिए बुधवार को समन जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ईडी ने कोयला चोरी मामले में बंगाल के मंत्री को पेशी के लिए दिल्ली बुलाया

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कोयले की चोरी की जांच के सिलसिले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को उसके अधिकारियों के सामने पूछताछ के वास्ते पेश होने के लिए बुधवार को समन जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आसनसोल उत्तर के विधायक घटक को अगले सप्ताह नयी दिल्ली में ईडी कार्यालय में पहुंचने को कहा गया है। कानून मंत्री कई बार ईडी के सामने पेशी से बचते रहे हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ श्री घटक को अगले सप्ताह नयी दिल्ली में हमारे कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। अब तक वह 10 से अधिक बार हमारे अधिकारियों के सामने आने से बचते रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले महीने भी उन्हें दो-तीन बार बुलाया गया था लेकिन वह यह कहते हुए नहीं आये थे कि वह पश्चिम बंगाल में चुनाव में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ अब चुनाव हो चुके है और हमने उन्हें समन जारी किया है।’’

अधिकारी ने कहा कि ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में घटक की ‘सटीक भूमिका’ क्या थी।

अब तक घटक इस घोटाले के सिलसिले में दो बार ईडी अधिकारियों के सामने पेश हो चुके हैं।

पिछले साल सितंबर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता एवं आसनसोल में घटक के निवासों की तलाशी ली थी।

 

Exit mobile version