देश की इस दिग्गज फाइनेंस कंपनी के कई परिसरों पर ईडी की छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को केरल में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मणप्पुरम फाइनेंस से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2023, 12:28 PM IST

नयी दिल्ली/कोच्चि: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को केरल में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मणप्पुरम फाइनेंस से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ यह छापेमारी धन शोधन से जुड़ी जांच सिलसिले में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए आम जनता से 150 करोड़ रुपये जुटाने का आरोप है। यह छापेमारी इसी को लेकर सबूत जुटाने के लिए की गई है।

उन्होंने कहा कि त्रिशूर में कंपनी के मुख्यालय और इसके प्रवर्तकों के परिसरों सहित कुल चार स्थानों की तलाशी ली जा रही है।

कंपनी को इस बारे में भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

Published : 
  • 3 May 2023, 12:28 PM IST

No related posts found.