Site icon Hindi Dynamite News

ईडी ने पंजाब के पटियाला में कई जगहों पर की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पंजाब में कुछ ऐसे लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है जो भारत-म्यांमा सीमा पर सोने की तस्करी करने वाले गिरोह में कथित तौर पर शामिल हैं। ईडी ने एक बयान में यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ईडी ने पंजाब के पटियाला में कई जगहों पर की छापेमारी

नयी दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पंजाब में कुछ ऐसे लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है जो भारत-म्यांमा सीमा पर सोने की तस्करी करने वाले गिरोह में कथित तौर पर शामिल हैं। ईडी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ईडी के बयान के मुताबिक,लक्की सतीजा, सुरिंदर कुमार, मंजोध सिंह चीमा और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ 12 दिसंबर को पटियाला में सात ठिकानों पर छापे मारे गए।

इन लोगों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, जो राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की एक शिकायत पर आधारित है।

डीआरआई ने नवंबर, 2020 में अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रक को रोका और प्रत्येक ट्रक से सोने की 200 छड़ें बरामद की गयी थीं। दोनों ट्रक से कुल 66.4 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 33.2 करोड़ रुपये आंकी गयी थी।

ईडी ने कहा कि उसने अपनी छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण जब्त किए।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘लक्की सतीजा, सुरिंदर कुमार और मंजोध सिंह चीमा गुवाहाटी के रास्ते म्यांमा सीमा से भारत में सोने की तस्करी में शामिल एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं।’’

 

Exit mobile version