महराजगंजः जनपद के आला अधिकारियों की लापरवाही के कारण कलेक्ट्रेट की सुंदर बागवानी में गंदगी का आलम गहराता जा रहा है। अधिकारियों की कुर्सियों के पास ही गंदगी नजर आ रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बागवानी में विभिन्न प्रजातियों के आकर्षक और सुंदर फूल पौधों के बीच अधिकारियों की कुर्सियां रखीं थी, आसपास कागज के बिखरे टुकड़े इस बागवानी पर ग्रहण लगाते नजर आ रहे हैं।
फरियादियों की आवाजाही
कलेक्ट्रेट में दिनभर अधिकारियों से लेकर फरियादियों की आवाजाही होती है लेकिन गंदगी की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता।
यहां पर दो गार्ड मुख्य गेट पर ही रहते हैं। जब अधिकारियों सामने ही स्वच्छता का यह हाल है तो आम जनता की स्थिति को समझा जा सकता है।

