नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं कि अखबार पर खाना खाना या फिर इसमें खाना लपेट कर ले जाना हमारे शारीर के लिए कितना हानिकारक होता है।
एक शोध में ऐसा पाया गया है कि अखबार पर खाना से लोगों के शरीर में कैंसर जैसे घातक रोग को पैदा करने वाले तत्व पहुँचते है। शोधकताओ ने कहा है कि खाना चाहे कितना भी स्वास्थ्यवर्धक क्यों न हो लेकिन ये जैसे ही अखबार के संपर्क में आता है ये हानिकारक हो जाता है और हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है।
चलिए हम आपको बताते हैं कि अखबार पर खाना खाना हमारे लिए इतना हानिकारक क्यों होता है। दरअसल अखबार छापने में इस्तेमाल होने वाली स्याही में कई तरह के खतरनाक बायोएक्टिव तत्व मौजूद होते हैं। जिसका हमारे शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही प्रकाशन स्याही में भी नुकसानदायक कलर, पिगमेंट और परिरक्षक होते हैं जो की हमारे शरीर में खाने के साथ लगकर अंदर चले जाते हैं जो की बहुत हानिकारक होता है।