Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान के कई शहरों में आया भूकंप

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह मापी गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2024, 4:25 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह मापी गयी। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था। छह तीव्रता का भूकंप दोपहर 2:20 बजे (स्थानीय समय) आया। इसका केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के बाद से अफगानिस्तान दो बार छह और उससे अधिक तीव्रता के झटकों से दहल चुका है।

Published : 
  • 11 January 2024, 4:25 PM IST

No related posts found.