Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी ख़बर: महराजगंज: ठेकेदार की लापरवाही से भारत नेपाल सड़क निर्माण के दौरान चर्चित महाव नाला पर बन रहे पुल से टूटा बंधा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानो में भयंकर आक्रोश

इस वक्त महराजगंज की बड़ी ख़बर यह है की जनपद के सबसे चर्चित महाव नाला का बंधा ठेकेदार की लापरवाही के कारण टूट जाने से सैकड़ों एकड़ फसल जल मग्न हो गए। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: शुक्रवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से महाव नाला में अचानक हुए जलस्तर में वृद्धि से झिंगटी गांव के सिवान में बाढ़ जैसे हालात से सैकड़ो एकड़ रोपे गए धान की फसल को जलमग्न कर दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर महाव नाला पर पुल निर्माण के दौरान तटबंध को काटने तथा लापरवाही बरतने आरोप लगा आक्रोश व्यक्त किया।

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीते तीन वर्ष से इंडो नेपाल सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण के बाद महाव नाला पर पुल के निर्माण का कार्य जारी है। इसी दौरान ठेकेदार द्वारा पानी के बहाव को रोकने के लिए तटबंध को झिंगटी गांव के सामने तोड़ दिया था। जिसे अब तक मरम्मत नही कराया गया था।

शुक्रवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से महाव के जलस्तर में बृद्धि होते ही झिंगटी गांव के पश्चिमी तटबंध के रास्ते बाढ़ का पानी उड़ेल दिया जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गया। किसान लल्लू साहनी, गुलाब, पवन, राजकुमार, बृजेश, कतवारू आदि ने प्रशासन से तत्काल कटानस्थल को भरने की मांग की है। तो वही मौके से विभागीय अफसर नदारद है ।

Exit mobile version