दुबहर: कौमी एकता की अनौखी मिसाल, मजार पर लगा उर्स मेला

दुबहर क्षेत्र के अखार स्थित कौमी एकता की मिसाल बाबा चुपशाह वारसी की मजार पर शुक्रवार की रात उर्स का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2024, 8:43 PM IST

दुबहर: (Dubhar) क्षेत्र के दादा के छपरा, अखार स्थित कौमी एकता (Community Unity) की मिसाल बाबा चुपशाह वारसी की मजार पर शुक्रवार की रात उर्स का आयोजन किया गया। उर्स मेले (Urs Fair) में पहुंचे सभी धर्मों के हजारों लोगों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और अमन चैन की सलामती के लिए दुआ मांगी।

बता दे कि दादा के छपरा निवासी बाबा चुप शाह वारसी ने 1988 में पर्दा कर लिया। तब से उनके चाहने वाले लोग प्रतिवर्ष उनकी मजार पर उर्स का आयोजन करते हैं। उर्स इंतजामिया कमेटी के संरक्षक मौलाना अजहर हुसैन के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने बाबा की मजार पर मिलाद-ए-पाक, सलातो सलाम, चादरपोशी एवं कुरान ख्वानी की। इस दौरान समिति के सदर गुलाम रब्बानी एवं सचिव अख्तर अली ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मेला व्यवस्थापक गुप्तेश्वर पाठक ने उर्स कमेटी का सहयोग किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शांति एवं सुरक्षा के लिए दुबहर पुलिस तैनात रही। अगले दिन शनिवार की सुबह सात बजकर बावन मिनट पर मजार पर चादर व गुलपोशी, कुल शरीफ एवं सलातो सलाम के बाद उर्स की समाप्ति हो गई।

इस मौके पर मौलाना अजहर हुसैन, इकबाल, जाहिद, अख्तर अली, संजय उपाध्याय, पिंटू जावेद, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, शमीम अंसारी, सिराज अहमद, गोगा पाठक, सुजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, रणजीत सिंह, नागेंद्र तिवारी, छोटेलाल गुप्ता, नसीम वारसी, सोनू, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे। अख्तर अली ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Published : 
  • 14 September 2024, 8:43 PM IST

No related posts found.