Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय समुद्रीक्षेत्र से जब्त मादक पदार्थ की कीमत 25,000 करोड़ रुपये: एनसीबी

नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक संयुक्त अभियान के दौरान केरल में भारतीय समुद्री क्षेत्र में एक जहाज से 2,500 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’ की बरामदगी के दो दिन बाद एजेंसी ने सोमवार को कहा कि मादक पदार्थ की वास्तविक वाणिज्यिक कीमत करीब 25,000 करोड़ रुपये है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतीय समुद्रीक्षेत्र से जब्त मादक पदार्थ की कीमत 25,000 करोड़ रुपये: एनसीबी

कोच्चि: नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक संयुक्त अभियान के दौरान केरल में भारतीय समुद्री क्षेत्र में एक जहाज से 2,500 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’ की बरामदगी के दो दिन बाद एजेंसी ने सोमवार को कहा कि मादक पदार्थ की वास्तविक वाणिज्यिक कीमत करीब 25,000 करोड़ रुपये है।

एनसीबी अधिकारियों ने कहा कि उच्च शुद्धता के कारण इस जब्त ‘मेथमफेटामाइन’ का मूल्य बढ़ गया है।

शुरुआत में इसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये आंकते हुए एसीबी ने कहा था कि यह देश में इस मादक द्रव्य की अब तक जब्त सबसे बड़ी खेप है।

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “निरीक्षण के बाद हमने पाया कि जब्त मादक पदार्थ बेहद उच्च गुणवत्ता का है। मौजूदा समय में मादक द्रव्य का बाजार मूल्य करीब 25,000 करोड़ रुपये है।”

अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में विभिन्न एजेंसियां एक साथ आईं और वे जब्त सामग्री के पाकिस्तान से संबंधों की जांच कर रही हैं।

अधिकारी ने कहा, “ पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है जिसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और हम उसकी हिरासत की मांग करेंगे।”

अधिकारियों ने कहा कि इस सामग्री को इस पेशेवर तरीके से पैक किया गया था कि जहाज पर लंबे समय तक रखे होने के बावजूद उसको नुकसान न पहुंचा सके।

अधिकारी ने कहा, “प्लास्टिक के बक्सों पर विभिन्न तरह के निशान और चिन्ह बने थे और हमें संदेह है कि इसमें मादक द्रव्य बनाने वाली कई प्रयोगशालाएं शामिल थीं।”

एनसीबी के उप महानिदेशक (अभियान) संजय कुमार सिंह ने शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जब्ती का विवरण देते हुए कहा था कि यह मादक पदार्थ रोधी अभियान ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत संचालित किया गया। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत अफगानिस्तान से आने वाले मादक पदार्थों की समुद्री तस्करी को निशाना बनाया गया था।

इस अभियान के तहत अब तक 3200 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम हशीश जब्त किया गया है।

एजेंसी ने दावा किया था कि अफगानिस्तान से भेजी गई लगभग 2,500 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’ की यह ताजा खेप भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए थी।

 

Exit mobile version