मुंबई में नाइजीरियाई व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद

मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने उपनगरीय बोरिवली से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2023, 9:23 PM IST

मुंबई: मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने उपनगरीय बोरिवली से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी को मंगलवार शाम गश्त के दौरान पकड़ा गया। उसकी तलाशी के दौरान 102 मिलीग्राम ‘मेफेड्रोन’ बरामद की गई।

एएनसी के अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान ने बताया कि वह वैध दस्तावेजों और पासपोर्ट के बिना भारत में रह रहा है।

अधिकारी ने कहा कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

Published : 
  • 14 June 2023, 9:23 PM IST

No related posts found.