Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में नशीला पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, अफ्रीकी मूल के नौ नागरिक गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस और स्वाट (विशेष हथियार एवं रणनीति) टीम ने बुधवार को नशीला पदार्थ (एमडीएमए / नारकोटिक्स / मेथ) बनाने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए अफ्रीकी मूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में नशीला पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, अफ्रीकी मूल के नौ नागरिक गिरफ्तार

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस और स्वाट (विशेष हथियार एवं रणनीति) टीम ने बुधवार को नशीला पदार्थ (एमडीएमए / नारकोटिक्स / मेथ) बनाने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए अफ्रीकी मूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ तथा 100 करोड़ रुपये मूल्य की नशीला पदार्थ बनाने की सामाग्री एवं उपकरण बरामद किए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि एक सूचना के आधार पर स्वाट टीम और बीटा-2 की पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ये लोग ग्रेटर नोएडा में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से नारकोटिक्स / एमडीएमए / मेथ तथा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ बनाते थे। इनके पास से करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ तथा इसे बनाने में प्रयोग होने वाला रसायन, कच्चा माल उपकरण आदि बरामद हुआ है, जिससे करीब 100 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बनाए जा सकता है।

सिंह ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version