महराजगंज: नौतनवा में लूट की जांच से जाल में फंसे बड़े ड्रग माफिया, एक दिन में तीन खेप और 90 करोड़ की चरस जब्त

महराजगंज जनपद के नौतनवा में हवाला कारोबारी से पांच लाख की लूट को लेकर हुई जांच पड़ताल में पुलिस को बड़े ड्रग डीलरों के नेटवर्क का पता चला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2024, 6:38 PM IST

महराजगंज: नौतनवा में पिछले दिनों कथित हवाला कारोबारी से पांच लाख की लूट को लेकर हुई जांच पड़ताल में पुलिस को बड़े ड्रग डीलरों के नेटवर्क का पता चला है। मामले में अब पुलिस समेत जांच एजेंसियों के सक्रिय होने के नशे के सौदागरों की कमर टूटने की उम्मीद जग गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत–नेपाल सीमा  पर जांच एजेंसियां एक्शन मोड में है। गुरुवार को एक के बाद एक चरस की तीसरी बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है।

गुरुवार सुबह 10 किलो, दोपहर- 71 किलो और अब तीसरी बार करीब 40 किलो चरस बरामद किया गया है। तीसरी बरामदगी बार्डर से सटे कुंसेरवा गांव के पास से हुई है, जहां दो महिलाओं से 38 किलो चरस बरामद किया गया है।

पुलिस महिला को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल में लगी हुई है। सुबह से अब तक की करीब 90 करोड़ रुपए के चरस की बरामदगी की गई है।

Published : 
  • 22 February 2024, 6:38 PM IST

No related posts found.