आईपीएल को रोमांचक बनाने के लिये बीसीसीआई ने इस बड़े नियम को दी मंजूरी

इस बार आईपीएल की शुरूआत 7 अप्रैल से हो रही है। एेसे में बोर्ड ने लीग मैचों को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिये एक औऱ बड़ा फैसला लिया है , जो कि पूरे टूर्नामेंट के रोमांच को और ज्यादा बढ़ा देगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2018, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है। इस बार बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को इस बार सबसे बड़ा बनाना चाहती है। इसी वजह से बोर्ड ने इस बार आईपीएल में डीआरएस के इस्तेमाल करने को लेकर मंजूरी दे दी है।  

आईपीएल दुनिया की दूसरी लीग होगी, जिसमें डीआरएस का प्रयोग किया जा रहा है। आईपीएल से पीसीएल में इसका प्रयोग हो चुका है. वही अन्य लीग जैसे  बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में डीआरएस का प्रयोग किया।  

मीडिया खबरों के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल से पहले 10 घरेलू अंपायरों को डीआरएस की ट्रेनिंग देने वाली है। ये ट्रेनिंग सेशन में होगा। घरेलू  अंपायरों को डीआरएस के बारे में आईसीसी अंपायरों के कोच डेनिस बर्न्स और पॉल रायफल बताएँगे। 

Published : 
  • 28 February 2018, 7:19 PM IST

No related posts found.