Site icon Hindi Dynamite News

ओडिशा में वाहन चालकों की हड़ताल, यात्रियों को हुई भारी परेशानी, मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा

ओडिशा में वाहन चालकों के संगठन ‘एकता महासंघ’ द्वारा बुलाई गई हड़ताल की वजह से बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में बसें सड़क से नदारद रही और मालवाहक वाहन और कैब के पहिए भी जाम रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओडिशा में वाहन चालकों की हड़ताल, यात्रियों को हुई भारी परेशानी, मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा

भुवनेश्वर: ओडिशा में वाहन चालकों के संगठन ‘एकता महासंघ’ द्वारा बुलाई गई हड़ताल की वजह से बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में बसें सड़क से नदारद रही और मालवाहक वाहन और कैब के पहिए भी जाम रहे।

हड़ताली चालक राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य एक्सप्रेस वे पर जमा हुए और वाहनों को रोका जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई।

गौरतलब है कि राज्य के करीब दो लाख वाहन चालक 60 साल की उम्र के बाद पेंशन और कल्याण कोष बनाने सहित सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

चालकों की हड़ताल की गूंज राज्य विधानसभा में भी सुनाई दी और इस मुद्दे पर हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही एक के बाद एक कर छह बार स्थगित करनी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के हंगामे की वजह से सदन में शाम चार बजे तक कोई काम काज नहीं हुआ।

लोगों को हड़ताल से हो रही परेशानी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस मुद्दे के समाधान के लिए कदम उठाने की अपील की।

Exit mobile version