Site icon Hindi Dynamite News

DRDO ने सेना के लिए तैयार किया सबसे घातक राइफल, एक मिनट में दागेगी 700 गोलियां

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश के जवानों के लिए एक खास हथियार तैयार किया है। इसकी खासियत ये है कि यह एक मिनट में 700 गोलियां दाग सकती है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DRDO ने सेना के लिए तैयार किया सबसे घातक राइफल, एक मिनट में दागेगी 700 गोलियां

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश के जवानों के लिए एक खास हथियार तैयार किया है। इसकी खासियत ये है कि यह एक मिनट में 700 गोलियां दाग सकती है।

दरअसल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने एक ऐसी कार्बाइन का फाइनल ट्रायल को पूरा कर लिया है, जिससे प्रति मिनट 700 राउंड तक फायर किया जा सकता है। DRDO ने इस राइफल का नाम जॉइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन यानी JVPC दिया है।

डीआरडीओ के मुताबिक अब यह कार्बाइन सेना के उपयोग के लिए तैयार है, जो हर स्तर पर इस्तेमाल हो सकता है। बता दें कि इस कार्बाइन को DRDO की पुणे लैब और कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने मिलकर बनाया है। सेना के अलावा इसे सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत अन्य बल भी प्रयोग कर सकते हैं।

जेवीपीसी को मॉडर्न सब मशीन कार्बाइन भी कहा जाता है। इस हथियार का प्राथमिक उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाए बिना टारगेट पर अटैक करना है।

Exit mobile version