Site icon Hindi Dynamite News

देश में ही तैयार होंगे महत्वपूर्ण रक्षा उपकरण, DRDO की रहा कमर तोड़ मेहनत

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने मंगलवार को यहां कहा कि संगठन सटीक मार्गदर्शन किट, पायलटों के लिए सीट इजेक्शन सिस्टम और पायरोटेक्निक कारतूस विकसित करने पर काम कर रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश में ही तैयार होंगे महत्वपूर्ण रक्षा उपकरण, DRDO की रहा कमर तोड़ मेहनत

बेंगलुरु: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने मंगलवार को यहां कहा कि संगठन सटीक मार्गदर्शन किट, पायलटों के लिए सीट इजेक्शन सिस्टम और पायरोटेक्निक कारतूस विकसित करने पर काम कर रहा है।

डीआरडीओ अपने मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) ‘तापस’ के लिए एक इंजन पर भी काम कर रहा है।

कामत ने येलहंका वायुसेना अड्डे पर आयोजित द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2023 के 14वें संस्करण के मौके पर कहा, 'हम सटीक मार्गदर्शन किट पर काम कर रहे हैं। हमने सीट इजेक्शन सिस्टम विकसित किया है, जो पायलटों और कई पायरोटेक्निक कार्ट्रिज के लिए जीवन रक्षक उत्पाद है।'

Exit mobile version