बेंगलुरु: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने मंगलवार को यहां कहा कि संगठन सटीक मार्गदर्शन किट, पायलटों के लिए सीट इजेक्शन सिस्टम और पायरोटेक्निक कारतूस विकसित करने पर काम कर रहा है।
डीआरडीओ अपने मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) ‘तापस’ के लिए एक इंजन पर भी काम कर रहा है।
कामत ने येलहंका वायुसेना अड्डे पर आयोजित द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2023 के 14वें संस्करण के मौके पर कहा, 'हम सटीक मार्गदर्शन किट पर काम कर रहे हैं। हमने सीट इजेक्शन सिस्टम विकसित किया है, जो पायलटों और कई पायरोटेक्निक कार्ट्रिज के लिए जीवन रक्षक उत्पाद है।'

