नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जनपद में लोगों को आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे ठगी करने के आरोप में एक महिला के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोभा ने दादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन अप्रैल को उसके पार्लर और कॉस्मेटिक की दुकान में सुनीता नामक एक महिला आई और उसने उससे कहा कि वह आगनबाड़ी कार्यकत्री है तथा अगर उसे आंगनबाड़ी में नौकरी करनी हो तो कुछ पैसे खर्च करके नौकरी पा सकती है एवं उसे 22 हजार रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के अनुसार सुनीता ने नौकरी के नाम पर उससे दो बार में 10 हजार रुपए लिये लेकिन बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने जब पता किया तो उसे पता चला कि यह महिला ठग है, तथा वह ऐसा कर दर्जनों लोगों से लाखों रुपए ठग चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसके अलावा सुनीता ने निधि, सुनील कुमार, लता, सुधा झा, गजराज सिंह, श्रीमती गीता, योगेंद्र यादव, श्रीमती आरती, श्रीमती रानी, श्रीमती मंजू, श्रीमती पूजा, श्रीमती रश्मि, श्रीमती सविता आदि से भी आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।