Site icon Hindi Dynamite News

Dowry Death in UP: शादी के दो माह बाद विवाहिता की हत्या, ससुरालियों पर पुलिस का शिकंजा, पति और सास गिरफ्तार

बलिया जिले की रसड़ा कोतवाली पुलिस ने एक विवाहिता की शादी के दो माह बाद ही कथित रूप से दहेज को लेकर हत्या करने के मामले में सोमवार को पति, देवर और सास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dowry Death in UP: शादी के दो माह बाद विवाहिता की हत्या, ससुरालियों पर पुलिस का शिकंजा, पति और सास गिरफ्तार

बलिया: जिले की रसड़ा कोतवाली पुलिस ने एक विवाहिता की शादी के दो माह बाद ही कथित रूप से दहेज को लेकर हत्या करने के मामले में सोमवार को पति, देवर और सास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम ने सोमवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खड़सरा गांव में 24 अप्रैल को निधि नामक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था।

उन्होंने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के हिता का पूरा गांव के रहने वाले विवाहिता के भाई अमित सिंह ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उनकी बहन की हत्या की गयी है।

उन्होंने बताया कि अमित की तहरीर पर पति दिनेश सिंह, सास संध्या देवी, देवर गणेश व ननद रीना सिंह के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। निधि का विवाह दिनेश सिंह से छह फरवरी 2023 को हुआ था।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी पति दिनेश सिंह, सास संध्या देवी व देवर गणेश को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।

 

Exit mobile version