Site icon Hindi Dynamite News

Double Murder in UP: मेरठ में पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, बेहोश मिले सास-ससुर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नौचंदी थाना इलाके में मंगलवार को एक पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Double Murder in UP: मेरठ में पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, बेहोश मिले सास-ससुर

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नौचंदी थाना इलाके में मंगलवार को एक पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवाण ने मंगलवार को बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के सेक्टर-छह में प्रमोद करणवाल (50) और उनकी पत्नी ममता (45) की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

उन्‍होंने बताया कि ममता एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थीं, वहीं उसके पति गाजियाबाद में एक फैक्टरी में काम करते थे। घर के नीचे वाले तल पर महिला के सास-ससुर बेहोश पड़े मिले, जबकि प्रथम तल पर दंपत्ति का शव बिस्तर पर पड़ा था।

उन्होंने कहा कि आज तड़के पति-पत्नी के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शुरुआती जांच के आधार पर लूटपाट आदि की संभावना से इंकार किया है।

उन्‍होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है, साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिलहाल दंपत्ति के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए हैं और फॉरेंसिक टीम से भी मदद ली जा रही है।

 

Exit mobile version