Site icon Hindi Dynamite News

Double murder in UP: यूपी के उन्नाव में लापता युवक-युवती की हत्या, खेतों में पड़े मिले शव

उत्तर प्रदेश में लाख प्रयासों के बाद भी आपराधिक वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब यूपी के उन्नव में डबल मर्डर की घटना सामने आयी है। यहां गांव के बाहर खेत में किशोर व किशोरी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Double murder in UP: यूपी के उन्नाव में लापता युवक-युवती की हत्या, खेतों में पड़े मिले शव

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्नाव के  बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना सामने आने से सनसनी फैल गई। यहां गांव के बाहर खेत में एक युवक और युवती का शव पड़ा मिला। दोनों मृतक कुछ दिनों से लापता बताये जा रहे हैं। दोनों शव कंकाल में तब्दील हो गये, जिससे साफ है कि दोनों की हत्या काफी दिन पहले की गई होगी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बांगरमऊ क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने खेतों में युवक और युवती के शव पड़े देखे। दोनों शव कंकाल बन चुके थे। शव मिलने की खबर के बाद आस-पास के गांवों से सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। लापता युवक-युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। दोनों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उनके कपड़ों से युवक-युवती की पहचान की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों के पास ही किशोरी के चप्पल, युवक व किशोरी के मोबाइल पड़े मिले। पुलिस ने उन्हें जांच के लिये कब्जे में ले लिया है।

बताया जाता है कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने 22 वर्षीय बेटे के लापता होने की तहरीर दी थी। काफी खोजबीन के बाद युवक का जब कोई सुराग नहीं लगा उसने बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना होने की आशंका जताई थी।  उसने किशोरी के पिता व भाई पर उसके बेटे के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया था।

दूसरी तरफ 15 वर्षीय किशोरी के पिता ने भी कोतवाली में तहरीर देकर युवक पर उसकी बेटी को बीते 13 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाने का आरोप लगाया था। 

युवक और किशोरी 12-13 अक्टूबर से लापता बताये जा रहे हैं। अब मंगलवार को खेतों में दोनों के शव पड़े मिले। क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों की हत्या किए जाने की चर्चाएं हैं।

Exit mobile version