Site icon Hindi Dynamite News

बागपत में दीवाली पर मातम: आपसी विवाद में रातभर चली गोलियां, 2 की मौत-2 घायल

जिले के एक गांव में दीवाली की रात दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिस कारण दो लोगों की मौत हो गयी। इस खूनी संघर्ष के कारण गांव वालों की दीवाली मातम में तब्दील हो गयी। क्षेत्र में भारी तनाव और दहशत को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बागपत में दीवाली पर मातम: आपसी विवाद में रातभर चली गोलियां, 2 की मौत-2 घायल

बागपत: दीपावली के अवसर पर जहां पूरा शहर खुशियां मना रहा था, वहीं दो परिवारों की दीपावली की रात काली हो गयी। बागपत जिले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिस कारण दो लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हत्याकांड के कारण दीपावली पर यहां मातम छाया रहा। क्षेत्र में अब भी भारी तनाव और दहशत का माहौल है। गांव में तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

 यह घटना बागपत में दाहा के गांगनौली गांव की है, दहां बीती देर रात आपसी विवाद को लेकर के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर गोली चली। गोली चलने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस गोलीकांड में अन्य दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये मेरठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये रेफर कर दिया गया है। घायलों की भी स्थित गम्भीर बतायी जा रही है।

गोलीकांड के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Exit mobile version